फलका के सेवानिवृत दरोगा मुबारक अली का हुआ भव्य विदाई

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार : महज नौ महीने में अपराध पर लगाम और कर्मियों सहित आमजनता के दिलों में खाशा जगह बनाने वाले फलका थाना के सब इंस्पेक्टर मुबारक अली  28 फरवरी को सेवानिवृत हो गए। इसको लेकर मंगलवार को थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा की  मुबारक अली का जितना भी तारीफ किया जाए वह कम है आगे उन्होंने काफी भाव विह्वल होते हुए उनके कार्यकाल की जमकर सराहना की


सेवानिवृत दरोगा श्री अली ने कहा कि जिस तरह  मैं यहां का कार्य सफलता पूर्वक किया और यहां के आम लोगों का मुझे जो सहयोग प्यार मिला वह कमी मुझे हमेशा याद रखूंगा। फलका थाना क्षेत्र वासियों का चाहे राजनीति से जुड़ा हुआ हो या जनप्रतिनिधि या समाजसेवी हो या यहां के पत्रकार बंधु हो सबों का अपेक्षा से बहुत ज्यादा सहयोग हमेशा मिला।जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता हूँ

इस मौके पर प्रशिक्षु दरोगा अनिल कुमार दास,राजवीर साहू,शिवप्रसन्न सिंह,अरुण कुमार सिंह, रोहित पासवान,अजीत राय,राकेश यादव,चंदन चौधरी, आदि ने भी सेवानिवृत दरोगा मोबारक अली के कार्यों की सराहना और ईश्वर से स्वास्थ्य रहने की कामना की। कार्यक्रम के बाद सेवानिवृत दरोगा मोबारक अली को थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने शॉल फूल के बुके आदि उपहार भेंट किया।इस अवसर पर चौकीदार मिथिलेश कुमार,चंदन कुमार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष,साजिद आलम सहित दर्जनों लोग मौजद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post