Top News

बिहार साईकिल दिवस के मौके पर साईकिल यात्रा का किया गया आयोजन

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार : बिहार साइकिल दिवस के मौके पर पोठिया के कीड़ा मैदान से युवाओं के द्वारा साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। बिहार साइकिल दिवस पर आयोजित इस साइकिल यात्रा में युवाओं ने हिस्सा लिया। युवाओं के द्वारा पर्यावरण एवं इंधन बचाओ कार्यक्रम के तहत पोठिया के क्रीड़ा मैदान से साइकिल यात्रा निकालकर पोठिया के विभिन्न सड़कों का भ्रमण किये


साइकिल यात्रा के दौरान पर्यावरण एवं इंधन बचाओ को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर अखिलेश कुमार और समाजसेवी मुकेश कुमार मल्लिक, निलेश कुमार, गुलशन कुमार ,गोलू कुमार ,आदेश कुमार, एमडी सलमान ,एमडी आर्यन ,सचिन अग्निहोत्री ,सुजीत कुमार ,शिवा कुमार ,विक्रम कुमार, अभिषेक कुमार ,नितीश कुमार ,हिमांशु कुमार ,निखिल कुमार, मोहम्मद शमी ,अनुज कुमार ,अमन कुमार, अनुराग कुमार, सोनू कुमार ,आदित्य कुमार, प्रेम कुमार, आदेश कुमार , इत्यादि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post