फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार : मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के बरेटा शिव मंदिर, बिन्दटोली एवं गोपालपट्टी से शिव भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से भव्य बरात निकाली। बारात बिन्दटोली, गोपालपट्टी बरेटा शिव मंदिर से निकलकर अमरपुर, गोपालपट्टी, फलका बाजार से होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भक्तों ने रुद्राभिषेक,रूद्र महायज्ञ, रूद्र अष्टधायी का पाठ,हवन,आदि से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। वहीं मंगलवार की संध्या काल में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाहोत्सव भी यहाँ धूम-धाम से मनाया गया
फलका ठाकुरबाड़ी सहित बरेटा और रहटा गाँव से हजारों की संख्याँ में शिव जी के बाराती इकट्ठे होकर ब्लॉक स्थित शिवालय में माता पार्वती के मंदिर पहुंचे। जहाँ पंडितों द्वारा गौरी-शंकर का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किया गया। भुत,गण के वेश में शिव के बाराती फिर नाचते-गाते अपने अपने शिव मंदिर वापस लौटे। बारात में बैल की सवारी करने वाले बाबा भोलेनाथ के बारात में शिव भक्तों ने भूत प्रेत पिशाच, भालू, बानर आदि का मुखौटा का रूप धारण कर शिवजी के शान में नारे लगाते हुए नाचते गाते भक्ति भाव से आत्म विभोर थे। हर बराती के चेहरे पर शिव भक्ति के भाव की आभा झलक रही थी। सोमवार को शिवालयों मंदिरों में भगवान गौरी शंकर के पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी
सुबह से ही शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। शिव भक्तों ने भगवान भोले शंकर को जल अर्पण किया तथा बेलपत्र,भांग,आकपुष्प आदि से गौरी शंकर की पूजा अर्चना की। प्रखंड के फलका ठाकुरबाड़ी मंदिर,ब्लॉक शिव मंदिर, पोठिया शिवालय,भंगहा,शब्दा,सोहथा,गोपालपट्टी,बभनी,रहटा,चंदवा,फुलडोभि,हथवाड़ा,अमोल आदि जगहों पर शिवालयों में भक्तों की काफी भीड़ देखी गई ।