बायसी से मनोज कुमार की रिपोर्ट
पूर्णियां : अमौर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली कंनकई नदी पर खाड़ी घाट में बन रहे पुल निर्माण का मुद्दा फिर जोर पकड़ने लगा है। खाड़ी पुल संघर्ष समिति के तत्वावधान में कनकई नदी में खाड़ी घाट पर 11 वर्ष से बन रहे पुल निर्माण को लेकर पंचायत के सभी ग्रामीणों की मौजूदगी में विशेष बैठक की बैठक को संबोधित करते हुए जिला पार्षद प्रतिनिधि अफरोज आलम ने बताया कि यहा के राजनेताओं और अफसरों की लापरवाही के कारण 11 वर्ष पूर्व बन रहा पुल आज भी अधूरा है। इसके कारण कनकई नदी के धार बदलकर गांव की तरफ मुड़ चुकी है। जिसके जद में कई गाँव आ चुका है
उन्होंने कहा कि हर साल और चुनाव में नेता पुल निर्माण का सिर्फ आश्वासन देते है।उन्होंने कहा कि अब जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में पुल निर्माण को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। अगर खाड़ी पुल निर्माण हो जाएगा तो ना सिर्फ इस क्षेत्र के लोगों का भविष्य बनेगा , बल्कि कटाव के आपदा से निजात मिलेगा। और आवागमन की सुविधा भी बहाल हो जाएगी
आपको बता दें कि इस पूल से लगभग 40 से 50 हजार लोगो का आवागमन होता है। बाढ़ के समय लोग नाव के सहारे 5 किलोमीटर तक का सफर तय करते है। खाड़ी पुल के कारण सैकड़ों घर पानी में विलीन हो चुका है कई बार यहां के जनप्रतिनिधि लोग प्रतिनिधि से लेकर नेता और प्रशासन को लिखित आवेदन दिया मगर कोई देखने तक नही आया। आज भी लोग मरीज को चारपाई पर ही लेकर अस्पताल जाते है।