भरगामा से संजीव कुमार की रिपोर्ट
अररिया : भरगामा थाना परिसर में बुधवार को अपर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में तीन कांड का 411 लीटर देशी और विदेशी शराब को विनिष्ट किया गया।शराब विनिष्ट को लेकर थाना में गढ्ढा खोदा गया था।खोदे गए गड्ढा में कांड वार बरामद शराब के बोतल को तोड़ कर गढ्ढा में डाला गया
जानकारी अनुसार भरगामा थाना के विभिन्न भाग से जप्त देशी और विदेशी शराब को जेसीबी मशीन से गढ्ढा खोद कर डाला गया।एसएचओ आदित्य कुमार ने बताया कि तीन कांड में बरामद देशी और विदेशी शराब को नष्ट किया गया।मौके पर अपर एसडीओ रंजीत कुमार, पुअनि उमा कांत राय,दिना नाथ प्रसाद,रामावतार कुमार सहित स्थानीय चौकीदार शामिल थे।