लखीसराय/सिटिहलचल न्यूज
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान लखीसराय में बड़ा हंगामा देखने को मिला। मतदान के बीच उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और आरजेडी के एमएलसी अजय कुमार सिंह आमने-सामने आ गए। दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई, जिससे मौके पर तनाव का माहौल बन गया। विजय कुमार सिन्हा पर हुए कथित हमले को लेकर अजय कुमार सिंह ने कहा, “उनके समर्थकों ने हमारी गाड़ी रोकी और गुंडागर्दी पर उतर आए। वे चुनाव हार चुके हैं, इसलिए बौखलाहट में ऐसे आरोप लगा रहे हैं
उन पर कोई हमला नहीं हुआ, बल्कि वे कई दिनों से यह नाटक रचने का प्रयास कर रहे हैं। विजय सिन्हा का चैप्टर बंद हो चुका है।” घटना के बाद पुलिस ने अजय कुमार सिंह को कवैया थाना लाकर पूछताछ की। वहीं, उत्पाद विभाग की टीम ने ब्रेथ एनालाइज़र से शराब की जांच की, जिसमें जीरो प्रतिशत अल्कोहल पाया गया। वही अजय कुमार सिंह ने मीडिया से कहा, “यह पूरा कार्यक्रम विजय सिन्हा द्वारा प्रायोजित था। मुझे झूठे आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की जा रही थी, ताकि माहौल को प्रभावित किया जा सके।” आपने देखा दूध का दूध पानी का पानी हो गया।फिलहाल पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में रखा है।


Post a Comment