Top News

विधायक ने क्षेत्र में बन रहे सड़को का किया निरक्षण

पूर्णिया से सनोज कुमार की रिपोर्ट

अमौर: विधायक अख्तरुल इमान द्वारा अमौर प्रखंड में क्षेत्र में बन रहे सड़क पुल, पुलिया निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीयरपाड़ा, बिष्णुपुर पंचायत के मंगलपुर गांव, भवानीपुर पंचायत के हरिजन टोला से तियर टोला में बन रहे सड़क के बारे में संवेदक से जानकारी ली और को सही ढंग से मापदंड के अनुसार सड़क बनाने का निर्देश दिया गया


उन्होंने कहा कि सरकारी योजना से बनने वाली सड़क जनता के ही टैक्स के पैसे से बनती है। इसलिए प्राकलन राशि मे जो स्टीमेट है उसी अनुसार काम करे, क्योंकि अमौर काफी पिछड़ा हुआ इलाका है, अगर रोड बार बार टूटेगी तो बनाना भी मुश्किल है

वही उन्होंने जनता से भी अपील किया कि बन रहे सड़क की निगरानी सभी ग्रामीण खुद भी करे ताकि अच्छी और मजबूत सड़क बने। इस दौरान वे ग्रामीणों से मिले और उनके समस्याओं से रु-बरु हुए। विधायक ने सभी समस्याओं का जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post