Top News

बरूणेश्वर मंदिर में चौठारी के अवसर पर उमड़ी भीड़

 


पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णियाँ: बड़हरा कोठी। प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक बरूणेश्वर मंदिर में चौठारी के अवसर पर शुक्रवार को बाबा बरूणेश्वर को जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलते ही पूरा वातावरण बाबा भोले जयकारे से गूंज उठा


यहां पहुंचे श्रद्धालुगण एक दूसरे से पहले जल चढ़ाने को बेताब दिखे लेकिन बरूणेश्वर मंदिर न्यास समिति के स्वयंसेवकों ने मोर्चा संभाला और पूजा व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में जुटकर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करवाने में लग गए। दर्जनों कावरिया द्वारा बटेश्वर नाथ से जलभरकर बाबा को जलार्पण किया गया

शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं द्वारा बाबा को जल अर्पित किया गया। इस अवसर पर मेला में भी अच्छी खासी भीड़ देखा गया। दो वर्ष बाद अच्छी बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे पर भी प्रसन्न दिखे। मौके पररघुवंशनगर ओपी पुलिस चन्द्रशेखर अजाद पुलिस बल के साथ घुमते देखें गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post