Top News

कलयुगी माँ ने नवजात को खेत मे फेंका

पूर्णिया से सनोज कुमार की रिपोर्ट

अमौर थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत अंतर्गत मैनापुर में कलयुगी माँ ने जन्म देने के बाद बच्ची को मक्के के खेत में फेंक दिया। वहीं मक्के खेत मे बच्ची की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मो. जीयाउद्दीन मक्का खेत मे गया तो गमछा में लिपटी नवजात बच्ची रोते हुए मिली


घटना की खबर पूरे आग की तरह गाँव मे फैल गई। ग्रामीण बच्ची को देखने के लिए जियाउद्दीन के घर पर उमड़ पड़ी। पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर से बच्चें के बारे में पता लगाने की कोशिश की मगर कुछ पता नहीं चल पाया। वही जीयाउद्दीन ने मानवता का परिचय देते हुए बच्ची को अपनी पत्नी के गोद में डाल दिया


दोनो पति पत्नी बच्ची को पाकर खुश दिखे, वहीं ग्रामीण उस कलयुगी माँ को भी कोस रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post