गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
गया जिले के बोधगया राजापुर स्तिथ एलेक्सी रेस्टोरेंट में दबंगो ने वेटर और रेस्टोरेंट मालिक के साथ जमकर की पिटाई पीड़ित न्याय की गुहार लगाने पहुचा एसएसपी कार्यालय । वही इस सन्दर्भ में रेस्टोरेंट के वेटर इंद्रदेव मांझी ने बताया कि बोधगया राजपुर के रहने वाला बिगू सिंह मेरे रेस्टोरेंट में आया और कहा कि चार प्लेट चिकेन लेकर आओ ।
जब हम चिकेन लेकर आये तो तो बिगू सिंह ने कहा कि ग्लास लेकर आओ हमने स्टील का ग्लास लाकर दिए तो बिगू सिंह हमे गाली देने लगा जब हम विरोध किये तो बिगू सिंह ने मेरे साथ मारपीट करने लगा वही मेरे मालिक देखे तो वो हमें बचाने के लिए आये तो उनके साथ भी बुरी तरह मारपीट किया । पीड़ित ने यह बताया कि बिगू सिंह हमेशा मेरे रेस्टोरेंट में आता है और पैसा नही देता है और रंगदारी करता है । बिगू सिंह अपराधी हमेशा हथियार लिए हुए रहता है । पीड़ित ने यह भी बताया कि इसकी सूचना बोधगया थाना को दिए है लेकिन बोधगया थाना के पुलिस ने कोई करबाई नही की है । इसलिए आज हम एसएसपी मैडम के पास आये है ताकि हम न्याय मिल सके ।
वही इस मामले पर एसएसपी ने मामला को गंभीरता से लेते हुए अपराधी बिगू सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया ।
Post a Comment