Top News

गरीबों का अनाज गुलाबबाग चने ले जा रहे चावल गेंहू जब्त, मामला दर्ज

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णियाँ: बड़हरा कोठी। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पटराहा पंचायत के सकिम टोला में स्थानीय लोगो द्वारा कालाबाजारी के गुलाबाग मंडी भेजे जा रहे अनुदानित मूल्य के 16 बोरा गेंहू एवं 4 बोरा चावल लदा टेम्पू को पकड़ा गया है। स्थानीय लोगो ने टेम्पो चालक मिथुन कुमार पिता दिलीप साह ग्राम धमदाहा दक्षिण थाना धमदाहा के साथ चालक के गांव के एक मजदूर नीतीश कुमार पिता मुन्ना यादव को भी खदेड़ कर पकड़ लिया। स्थानीय लोगो द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बड़हरा कोठी को इसकी सूचना दी गई


मौके पर पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा जांच के क्रम में पाया गया कि गेंहू और अरवा चावल सकीम टोला बड़हरा थाना निवासी मनीष कुमार पिता सुरेश भगत से खरीद कर गुलाबबाग मंडी बेचने जा रहे थे। वही एमओ द्वारा व्यापार संबंधित कागजात मांगने पर इन लोगो के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया। कागजात प्रस्तुत नही किये जाने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जप्त गेंहू एवं चावल को पंचायत के स्थानीय अनुज्ञप्तिधारी मो अब्बास के जिम्मे सौंप दिया है


वही थाना में चालक मिथुन कुमार, मजदूर नीतीश कुमार एवं स्थानीय दुकानदार मनीष कुमार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा सात एवं भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post