बिहार दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम का होगा आयोजन

पूर्णिया/ सिटीहलचल न्यूज़

सोमवार को जिला पदाधिकारी राहुल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बिहार दिवस (22 मार्च-2022) के अवसर पर जागरूकता रैली को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, डीएसपी सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, एल.डी.एम., एनडी.सी., प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे


जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 22 मार्च-2022 को बिहार दिवस के अवसर पर दौड़ का आयोजन प्रातः 7: 30 बजे से आयोजित किया जाएगा। उक्त दौड़ का आयोजन कला-भवन, पूर्णिया से आर.एन. साव चौक होते हुए भट्टा बाजार, खिरू चौक, जिला स्कूल एवं आस्था मंदिर होते हुए इंदिरा गॉधी स्टेडियम तक आयोजित किये जाएंगे। दौड़ की सारी व्यवस्था जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे। नेहरू युवा केन्द्र दौड़ में सहयोग करेंगे। दौड़ के समय आवश्यकतानुसार पे-जल की स्टॉल की व्यवस्था की जाएगी। चित्रकला/वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्कूल, पूर्णिया में किये जाएंगे


सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों के वर्ग 6 से 12 तक चित्रकला, निबंध, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय स्थान पर चयन कर आयोजन स्थल पर ही पुरस्कृत करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सदर अस्पताल एवं रेड क्रोस सोसाईटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा कृषि विभाग द्वारा कृषि मेला का आयोजन कला भवन, पूर्णिया में किया जाएगा।सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 05: 30 बजे से कला भवन में ओयोजित किया जाएगा। सभी सरकारी भवनों को बिजली लाइटिंग से सजावट की व्यवस्था करने को कहा गया।

Post a Comment

0 Comments