पूर्णिया/ सिटीहलचल न्यूज
सोमवार को जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला औद्योगिक नव परिवर्तन परामर्शदात्री समिति की बैठक किया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अग्रणी बैंक प्रबंधक, उद्योग महाप्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना आत्मा, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला योजना पदाधिकारी, उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि औद्योगिक नव परिवर्तन का छः माह का अवधि बढ़ाई गई। अप्रैल माह से नया सेशन शुरू होगा। गैर सरकारी विद्यालय संघ से बात कर चल रहे उद्योगों से बैग एवं डेस्क सफ्लाई कराने की बात कही गई। प्रोफेशनल को ब्रांडिंग के लिए प्रशिक्षित पेशेवर प्रबंधकीय विशेषज्ञ की सेवा प्राप्त की जा सकती है
जिसका कार्य मुख्यतः परियोजना की स्थापना, तकनीकी, आर्थिक सहयोग, कच्चा माल की उपलब्धता एवं विपणन संबंधित परामर्श देना होगा। छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर 5 से 8 लाख रूपये देकर बढ़ाने का निर्देश दिया गया। लखना, एकम्भा, धमदाहा एवं अन्य स्थानों पर बने सामानो के बिक्री के लिए उद्योग भवन में एक दुकान खोला जाएगा, जिसमें स्थानीय उत्पादन से बने सामान बिकेंगे।
0 Comments