पूर्णिया/ सिटीहलचल न्यूज़
बड़हरा कोठी। प्रखंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता का मामला आम हो गया है। शिकायते आने पर विभागीय पदाधिकारी जांच कर उचित करवाई करने की बात कह पल्ला झाड़ते रहते हैं। लेकिन केंद्र की स्थिति में कोई सुधार नही दिखता है। ताजा मामला पटराहा पंचायत के वार्ड संख्या 8 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 201 की है। जहां वार्ड के लोगों ने सेविका राधा भारती पर खाद्यान्न नही बाटने का आरोप लगाते हुए संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन सौंप बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से करवाई का गुहार लगाया है
सीडीपीओ को सौंपे आवेदन में वार्ड के लोगो ने बताया है कि सेविका द्वारा किशोरी,धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के बीच खाद्यन्न वितरण नही किया जाता है। जब हमलोग सेविका से बोलते है कि सही ढंग से वितरण क्यों नही करते है तो सेविका एवं सेविका पति गाली गलौज करने लगता हैं। सेविका का पति कहता है कि प्रत्येक पदाधिकारी को कमीशन देते हैं,जहां आवेदन देना है दे सकते हैं मेरा कोई पदाधिकारी कुछ नही करेगा। इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बड़हरा कोठी से पूछे जाने पर उन्होंने बताई कि आवेदन बड़ा बाबू डाक फ़ाइल में दिया होगा।आवेदन नही देखी हूँ आवेदन पर उचित करवाई किया जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर सेविका राधा भारती ने बताई कि मेरे ऊपर लगाया गया सारा आरोप निराधार है। वार्ड सदस्य मुझे फसाने के लिए जाल बिछाया है
मुझे 56 लाभुकों को ही खाद्यन्न देना है लेकिन वार्ड सदस्य आकर कहता है कि वार्ड में जितने लोग हैं सबको दाल चावल दो नही तो हम तुम्हारे ऊपर केस करवा देंगे। वह मेरे केंद्र पर वार्ड के अन्य लोगो को भी दाल चावल के लिए भेज देता है। हमे 8 गर्भवती,8 धात्री एक 12 अतिकुपोषित बच्चा सहित 28 कुपोषित बच्चा को मिलाकर 56 लाभुकों के लिए ही खाद्यन्न मिलता है। हम सभी 56 लाभुकों को खाद्यन्न दे रही हूं। वार्ड सदस्य द्वारा 25 तारीख को मेरे पति के साथ मारपीट किया गया था जिसमे मेरा पति घायल हो गया है। जिसपर मैं वार्ड सदस्य पर एफआईआर करवाई हूँ। वार्ड सदस्य मुझे धमकी देता है कि तुम्हारा नौकरी खत्म करवा देंगे। वह वार्ड के दूसरे दूसरे लाभुकों को मेरे पास खाद्यन्न लेने भेजा और मेरे मुंह मे मोबाइल सटाकर वीडियो बना रहा था कि तुम बोलो की हम खाद्यन्न नही देंगे।हमलोगों के द्वारा वार्ड सदस्य पर एफआईआर करवाने के बाद वह मेरे पति पर भी झूठा रेप केस करवाया है।
0 Comments