ड्रोन कैमरा ने शराब तस्करों के नाक में कर रखा है दम

पूर्णिया से धर्मेंद्र कुमार लाठ की रिपोर्ट

 जिला के अलग-अलग थानों में पिछले कुछ दिनों से ड्रोन कैमरे की मदद से शराब तस्करों को पकड़ने का अभियान चल रहा है, इस अभियान ने शराब के तस्करों की नींद हराम कर दी है.जिले में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. खासकर होली के अवसर पर पूर्णिया जिला में शराब की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने के लिए उत्पाद विभाग और जिला पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है. पुलिस ड्रोन की मदद से जिले के ग्रामीणों और शहरी इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही हैं


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि होली के मद्देनजर इस इलाके में ड्रोन कैमरे से छापेमारी की जा रही है, ताकि अवैध शराब पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने आगे बताया कि यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है. जहां उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी में जुटा है, वहीं पूर्णिया पुलिस भी अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. ड्रोन कैमरे से चलाये जा रहे छापेमारी ऑपरेशन से इलाके में हड़कंप मच गया कि होली जैसे पर्व पर किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिला के एसपी दयाशंकर के आदेश अनुसार जिला के कसबा थाना क्षेत्र में सोमबार को होली को देखते हुए लगातार शराब की  छापेमारी की जा रही है


इसी क्रम में एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर सुमन झा अपनी पूरी टीम के साथ लगातार छापेमारी में लगे हुए है। शराब बेचने वाले और पीने वाले पर अब सरकार की पैनी नजर ड्रोन कैमरा के माध्यम से की जा रही है। ड्रोन कैमरा के माध्यम से ही कसबा थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी, बसंतपुर, सब्दलपुर, इत्यादि अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब बनाने के ठिकानों पर एक्साइज विभाग की टीम कसबा थाना के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन कर रही है

सर्च ऑपरेशन के दरमियान कसबा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि किसी भी कीमत पर शराब बनाने वाले और शराब पीने वाले को बख्शा  नहीं जाएगा।शराब पीने वाले अब छुपकर शराब पीने लगे हैं,ड्रोन से सब इंगत हो रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने साफ शब्दों में शराब वाले, बेचनेवाले और शराब पीनेवाले को हिदायत दिया है कि वे अपना रूटीन बंद कर दें अन्यथा जेल के अंदर उमर बीतानी होगी। बताते चलते है कि अवैध शराब के अड्डों और कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन का ड्रोन इन दिनों कहर बरपा रहा है. खास कर देशी शराब बनाने वाली भट्ठियों पर ड्रोन कैमरों की मदद से पुलिस अचानक छापा मार देती है. इस दौरान जावा-महुआ से लेकर अन्य सामग्री तक की बरामदगी से इस अभियान को सफलता मिल रही है. 

 

Post a Comment

0 Comments