प्राकृतिक आपदा के प्रकोप से बच गया तो लोगों के मुंह में घुलेगी आम का मिठास

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

फलका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आम के पेड़ों पर ज्यादा मंजर आने से किसान खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं। किसानों का मानना है कि इस वर्ष आम की पैदावार ज्यादा होगी और मुनाफा भी बेहतर होगा। आम बागान खरीदने वाले व्यापारियों ने बताया कि मंजर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वर्ष आम के पेड़ पर आम ज्यादा लगेंगे। किसानों का मानना है कि अगर इस वर्ष ज्यादा तूफान नहीं आई तो आम का पैदावार अच्छा होगा और मुनाफा भी अच्छी होगी आम के पेड़ों पर लगे मंजर देख कर किसानों ने कई प्रकार की दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया है


वहीं समय रहते ही किसानों द्वारा आम बगीचों का रखरखाव का ख्याल आवश्यक रूप से रखा जा रहा है। वहीं बड़े बुजुर्गों का मानना है कि इस बार आंधी ज्यादा आएगी। बड़े बुजुर्गों का मानना है कि जिस वर्ष आम के पेड़ों पर ज्यादा मंजर आते हैं उस वर्ष आंधी  ज्यादा  आने की संभावना रहती है। आम  व्यवसाय से जुड़े मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद नजाम, मोहम्मद बदरुद्दीन, मोहम्मद तासो,मोहम्मद हाशिम , मोहम्मद सरफुद्दीन व आम बागान मालिकों का कहना है कि आम के पेड़ों पर मंजरों में थोड़ा विलंब हुआ है। परंतु जितने भी मंजर हुए हैं वे संतोषजनक हैं और अगर प्राकृतिक आपदा आंधी ,तूफान, ओलावृष्टि

के प्रकोप से बच गया तो तमाम लोग लोगों के मुंह में आम की मिठास घुलेगी। खैर जो भी हो। इस वक्त किसान आम के पेड़ों पर लदे मंजर को देख काफी खुशी महसूस कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments