फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार:रंगों वाला त्यौहार होली व शब ए बरात पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर सोमवार को फलका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने संयुक्त रुप से की। जबकि संचालन प्रभारी राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन ने की। बैठक में क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी व गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में होली पर्व व शब-ए-बरात शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प उपस्थित सदस्यों ने लिया
अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने कहा कि फलका प्रखंड क्षेत्र भाई चारगी तथा सभी त्यौहार यहां मिल जुलकर मनाते हैं। इसलिए होली त्योहार एंव शब- ए- बरात भी मिल जुलकर मनाना है। वहीं थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि होली त्योहार व शब- ए- बरात को लेकर क्षेत्र में गस्ती तेज कर दी गई है। शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अगर कहीं शरारती तत्वों की आशंका हो तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। ताकि समय रहते मामले को देखा जा सके। वहीं पूर्व मुखिया अब्दुल जब्बार ने कहा कि जिस तरह कई रंग मिलकर होली में एक हो जाते हैं। उसी तरह हम लोगों को होली त्यौहार को एक होकर मनानी चाहिए। और शब- ए- बरात त्योहार भी शांतिपूर्ण मनाने की अपील की
समाजसेवी चंदन कुमार उर्फ जुगनू ने कहा कि फलका प्रखंड में त्योहार कोई भी क्यों ना हो यहां सभी मिल जुलकर मनाते हैं। और भाई चारगी का संदेश देते है। वहीं शांति समिति के बैठक के बाद पुलिस प्रशासन - जनप्रतिनिधि व पत्रकार ने जमकर अबीर गुलाल खेलते हुए एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दी तथा कई लोगों ने थाना परिसर में होली के कर्णप्रिय गीत , जोगीरा सा रा रा रा भी गाये। बैठक में पुलिस अवर निरीक्षक राजवीर कुमार साहू, उप प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद, समाजसेवी मोहम्मद इकराम, मुबारक अली, मोहम्मद एबाद आलम, निरंजन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
0 Comments