48 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,दूसरा फरार

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार: जिले के फलका थाना व पोठिया ओपी पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 48 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है। जबकि अन्य एक दूसरा शराब तस्कर भागने में सफल रहा।पहले पोठिया ओपी पुलिस ने गश्ती के दौरान एनएच-31 बखरी मोड़ के बजरंगबली मंदिर समीप से एक शराब तस्कर को 28 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है


ओपी अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार राय ने बताया कि गश्ती के क्रम में एनएच-31 बखरी मोड़ के बजरंगबली मंदिर समीप एक व्यक्ति बैग लेकर खड़ा था।उक्त व्यक्ति पुलिस वाहन को देख भागने का प्रयास करने लगा।जिसे दलबल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया और पूछताछ किया गया।उन्होंने अपना नाम राजेश यादव भवानीपुर 10 नंबर ढोला थाना- रंगरा जिला -भागलपुर बताया और बैग का तलाशी के क्रम में 28 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया।आरोपी के विरूद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं फलका पुलिस ने सूचना पर श्रीकामत चोचला में छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर से 20 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया है।इस दौरान शराब तस्कर फरार होने में सफल बताया जाता है


थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि श्रीकामत चोचला के छजैया मरांडी अपने घर में देसी शराब का बिक्री कर रहा है।सत्यापन हेतु स्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा, जिसे दलबल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया।लेकिन उक्त व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।तलाशी के दौरान आरोपी के घर से 20 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया।जिसको लेकर आरोपी के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments