जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में होली में विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पूर्णिया/ सिटीहलचल न्यूज़

जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल में होली के मौके पर विद्यार्थियों के लिए आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को रंगोत्सव का नाम दिया गया,जिसमें विद्यार्थियों के साथ–साथ अभिभावक भी पहुंचे और कार्यक्रम का भरपूर आनंन्द उठाया । होली बुराई पर अच्छाई की जीत एवं समाज में भाईचारे को प्रदर्शित करने वाला त्यौहार है । इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को वैमनस्यता को भुलाकर, सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने का सन्देश दिया गया 


कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन श्री पियूष अग्रवाल जी के अतिरिक्त वाईस चेयरमैन श्री शैलेन्द्र गुप्ता एवं विद्यालय की प्राचार्या स्वाति अहमद जी भी उपस्थित थीं । दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । विद्यालय के चेयरमैन श्री पीयूष अग्रवाल जी ने कहा कि, होली परंपरा,प्रसन्नता और भाईचारे की भावना का त्योहार है। उन्होंने छात्रों को अपने अभिभाषण में होली की शुभकामनाएं दी, और इस त्योहार के धार्मिक महत्व के साथ साथ सामाजिक महत्व को भी बताया 


विद्यालय की प्राचार्या ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी और छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय की प्राइमरी कोऑर्डिनेटर श्रीमति ऋचा आनंद जी ने भी छात्रों को संबोधित किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया ।कार्यक्रम में होली से सम्बंधित नृत्य और संगीत की भी प्रस्तुति हुई, जिसमें छात्रों के साथ साथ विद्यालय के शिक्षिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया 


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा- कृष्ण का नृत्य रहा जिसमें सभी अतिथि खूब झूमे। इसमें स्टेज पर शिक्षक भी पहुंच गए और राधा कृष्ण की टोली के साथ खूब नाचे। तत्पश्चात सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर, और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के दौरान खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया था, जिसका आनंद बच्चों ने खूब उठाया । विद्यालय में कार्यक्रम का संचालन एवं संपादन शांतिपूर्ण ढंग से किया गया|

Post a Comment

0 Comments