अररिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
अररिया: श्री प्रशांत कुमार सीएच (भा.प्र.से.), जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणलाय स्थित आत्मन सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की तिमाही बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम गत बैठक में दिए गए निदेशों के अनुपालन को लेकर बिन्दुवार गहन समीक्षा की गई। इस दौरान साख जमा अनुपात की समीक्षा, बैंकों द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में एसीपी की उपलब्धि, बैंकों द्वारा दिसंबर 2021 तक प्राप्त क्षेत्रवार एसीपी की उपलब्धि, वित्तीय वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तावित वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड की उपलब्धि, शिक्षा ऋण की उपलब्धि, गृह निर्माण की उपलब्धि, मुर्गीपालन की उपलब्धि, मत्स्य पालन की उपलब्धि, गव्य विकास योजना की उपलब्धि, सप्ताहिक केसीसी (पशुपालन एवं मत्स्य पालन) केंद्र के अंतर्गत ऋण वितरण की समीक्षा, कृषि यांत्रिकीकरण की उपलब्धि, जीविका की उपलब्धि, मुद्रा ऋण की उपलब्धि, पीएमईजीपी की उपलब्धि, DAY-NULM योजना एवं पी.एम. स्वनिधि योजना अंतर्गत ऋण वितरण की समीक्षा तथा नाबार्ड के तहत बैंकों के कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई। प्रगति संतोषजनक पाया गया
हालांकि जिस बैंकों की प्रगति संतोषजनक नहीं रही उसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि जीविका एवं अन्य ऋण से संबंधित आवेदन जो संबंधित बैंकों में लंबित हैं उसे निष्पादन करना सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधकों को हिदायत दी गई कि निर्धारित समय सीमा के प्रगति लाना सुनिश्चित करें और अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। नबार्ड के तहत शोर्ट टर्म कृषि, डेयरी, नेशनल लाइवस्टॉक मिशन, स्टैंड अप इन्डिया के तहत विभिन्न बैंकों के माध्यम से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में ऐसे बैंक जो सहयोग प्रदान नहीं कर रहें हैं। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को वैसे शखा प्रबंधक जिनके द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही महात्वाकांक्षी योजना में रूचि नहीं ली जा रही है उसके साथ समन्वय बनाकर निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया
संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक को हिदायत दी गई कि बिना कारण किसी भी लाभुक का ऋण संबंधी आवेदन को लंबित नहीं रखें जो योग्य लाभुकों है उन्हें ससमय ऋण उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा की गई। निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना प्राप्त कर रहे लाभुको को इसका लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया है। वैसे सभी बैंकों को जिनका किसान क्रेडिट कार्ड की उपल्ब्धी संतोषजनक नहीं है उन्हें एक्शन प्लान के तहत चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया। गृह निर्माण ऋण की समीक्षा के क्रम में सभी बैंक शाखाओं में प्रधानमंत्री आवास निर्माण ऋण की गहन-प्रचार कराने तथा योग लाभुकों को समय पर ऋण मुहैया कराने का निदेश दिया गया। शिक्षा ऋण की समीक्षा के क्रम में सभी बैंकर्स को सकारात्मक रूख अपनाते हुए चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य विरूद्ध उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया। एलडीएम को इसकी नियमित रूप से समीक्षा करने का निर्देश दिया गया
इसी तरह मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, मखाना उत्पादन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा ऋण एवं अन्य महात्वाकांक्षी योजना में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक अररिया द्वारा बताया गया कि आकांक्षी जिला योजना के अंतर्गत वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए Tfllp के 4 KPls पार्क जिले के प्रति लाख आबादी के ऊपर लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके तहत जहां अटल पेंशन योजना में उपलब्धि 118 प्रतिशत अन्य तीन KPls जन धन योजना 70% जीवन ज्योति बीमा योजना 47% सुरक्षा बीमा योजना में 43% मैं उपलब्धि प्राप्त हुआ है। समीक्षा के दौरान डीडीएम नाबार्ड द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत सभी योग व्यक्तियों को इसका लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके लिए विभागीय निर्देशानुसार 31 मई तक स्पेशल कैंप आयोजित कर लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश है इसके लिए सीएससी जिस बैंक से जुड़े हुए हैं वहां बैंक प्रत्येक प्रखंड में प्रत्येक माह स्पेशल कैंप आयोजित कराने का निर्देश है। जिसका आयोजन करने की जिम्मेवारी एफएलसी को दी गई है
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित सीएसपी संचालकों के साथ अविलंब बैठक आयोजित करें। साथ ही साथ सीएसपी संचालक को इस योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों से गहन प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। प्रथम अप्रैल 2022 से स्पेशल कैंप का आयोजन सभी प्रखंडों में निर्धारित करने का निर्देश अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिया गया। संबंधित सीएसपी के साथ बैठक कर उन्हें लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, सहायक योजना पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सुमन, एलडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं बैंकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
0 Comments