गया कॉलेज,गया में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करेगा:- परिषद




गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

 गया कॉलेज,गया अभाविप इकाई कि बैठक आयोजित कि गई, इस बैठक में नियुक्त अभाविप गया जिला संयोजक प्रवीण कुमार का किया गया अभिनन्दन,वही विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह एवं प्रशान्त कुमार का भी कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।


बैठक का नेतृत्व कर रहें अभाविप गया कॉलेज के अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि गया कॉलेज में पढाई का माहौल पुरी तरह खत्म हो गया है कॉलेज में बस नये नये बिल्डिंग का निर्माण एवं पूराने भवनों का रंग-रोथक का काम बस किया जा रहा,छात्रों को अच्छा शिक्षा कैसे मिले उसकी चिन्ता प्राचार्य को नही है,क्लास चलेगा या नही चलेगा उसकी चिन्ता प्राचार्य को नही,पूरा शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह कॉलेज में खत्म हो गया है।वही काॅलेज मंत्री प्रियंका सिंह यादव ने कहां कि छात्राओं को उनके मूलभूत सुविधाओ से वंचित रखा जा रहा,ना सही शौचालय,ना सही छात्राओं के पढने युक्त वातावरण। आज गया कॉलेज,गया में छात्राएं सुरक्षित नही है मनचले का मनोबल बढता जा रहा है। आज ऐसे कई विभाग है जहां क्लास नही चल रहे।


जिला संयोजक प्रवीण कुमार ने कहा की अगर जल्द से जल्द गया कॉलेज,गया के प्राचार्य एवं सभी विभाग के विभागाध्यक्ष छात्रो के पढने युक्त माहौल नही बनाते है काॅलेज में एवं छात्र को उनका मूलभूत सुविधा नही मिलता है तो बडे पैमाने पर आन्दोलन होगा। काॅलेज में बस ठेकेदारी का काम हो रहा जिससे छात्रों के शिक्षा व्यवस्था में सुधार नही हो सकता। पूरा काॅलेज का शैक्षणिक माहौल वर्तमान समय में चौपट हो गया है। आज जो भी गया काॅलेज मे शैक्षणिक व्यवस्था संकट में है उसका जिम्मेवार विश्वविद्यालय प्रशासन भी है विश्वविद्यालय को कई बार छात्रो के समस्याओ से अवगत कराया गया पर उसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन कोई भी कारवाई नही कि जिससे काॅलेज में भष्टाचार और समस्या दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है।

इस बैठक में मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह,जिला संयोजक प्रवीण कुमार,गया कॉलेज अध्यक्ष राहुल सिंह,मंत्री प्रियंका सिंह यादव,शिवम कुमार, हिमांशु कुमार,आरभ कुमार,पवन कुमार,एम•डी आलम,अंकित कुमार,मंनु कुमार,रविशंकर पाठक,रोहित रंजन,अभय कुमार,आदित्य कुमार,साजन कुमार,हर्ष कुमार आदि मौजूद थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post