पटना: विधानसभा का बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के माले और काँग्रेस ने जमकर हंगामा किया। बुधवार को दूसरी पाली में राज्यपाल का अभिभाषण पर चर्चा हुई और फिर सरकार का जवाब भी। ऐसे में प्रस्ताव को अस्वीकृत किया जाता है। इसके बाद विपक्षी सदस्य खड़े हो गए और विरोध दर्ज करने लगे। इस कटिहार बारसोई के माले विधायक दल के नेता महबूब आलम विरोध करते करते सभा के वेल में आ गए
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है। राज्य में शराबबंदी का माख़ौल उड़ रहा है। अगर सरकार शराबबंदी को लागू नहीं करवा पा रही है तो फिर से इसे चालू कर दे। सरकार चाहे तो इसका दुगुना रेट कर दे ताकि राजस्व भी आये। वहीं उन्होंने शून्यकाल में पुलिस द्वारा विधायको के पिटाई का भी मामला उठाया। वहीं माले विधायक महबूब आलम ने दलित उत्पीरण, अपराध का मामला उठाया।