चुनाव आयोग ने किया एमएलसी चुनाव के तारीखों का एलान

पटना से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पटना: निर्वाचन आयोग ने राज्य के 24 एमएलसी सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह चुनाव अप्रैल महीने में होगा। विधान परिषद की इन सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 16 मार्च तक चलेगी। 17 मार्च को नामांकन पत्रों की स्‍क्रूटिनी होगी। 21 मार्च तक उम्‍मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे


चार अप्रैल को इन पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए आठ घंटे का वक्‍त मतदाताओं को दिया जाएगा। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। सात अप्रैल को मतगणना कराई जाएगी। नतीजे इसी दिन दोपहर तक मिल जाने की उम्‍मीद रहेगी। यूं निर्वाचनन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को 11 अप्रैल तक समाप्‍त करने की प्रक्रिया निर्धारित की है

इनकी सीट हुई है खाली

पटना- रीतलाल यादव , नालंदा- रीना देवी , गया - मनोरमा देवी ,औरंगाबाद - रंजन कुमार सिंह , नवादा- सलमान रिजवी , भोजपुर- राधाचरण साह , रोहतास कैमूर- संतोष कुमार सिंह , सारण- सच्चिदानंद राय , सीवान- टुन्ना जी पांडेय , गोपालगंज- आदित्य नारायण पांडेय , पश्चिमी चंपारण- राजेश राम , पूर्वी चंपारण- राजेश कुमार , मुजफ्फरपुर- दिनेश प्रसाद सिंह , वैशाली- सुबोध कुमार ,  सीतामढ़ी शिवहर- दिलीप राय , दरभंगा- सुनील कुमार सिंह , समस्तीपुर- हरिनारायण चौधरी , मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा- संजय प्रसाद , बेगूसराय, खगड़िया- रजनीश कुमार , सासाराम, मधेपुरा सुपौल- नूतन सिंह , भागलपुर बांका- मनोज यादव , मधुबनी- सुमन कुमार , पूर्णिया, अररिया, किशनगंज- दिलीप कुमार जायसवाल , कटिहार - अशोक कुमार अग्रवाल

Post a Comment

Previous Post Next Post