गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव ने कहा कि बिहार के हर विभाग में माफियाओं का कब्जा हो गया है, सरकार पंगु हो गई। सुशासन के नाम पर चल रहे सरकार में जंगलराज से अधिक खौफ में जीने के लिए लोग मजबूर हैं। माफिया और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और सरकार की पुलिस असहाय और निर्दोष ग्रामीणों पर लाठियां बरसा रही है।
पाप्पू यादव ने बालू माफियाओं को सत्तापक्ष और विपक्ष का समर्थन प्राप्त हैं. बेलागंज कि घटना बहुत ही शर्मनाक और क्रूर हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार टेंडर माफियाओं से पैसा मिलती हैं। 75 विधायकों वाला विपक्ष सदन में मौन हैं. यह सदन मुर्दो और नपुंषकों का हैं. जाप 07 मार्च बेलागंज के सवाल पर गवर्नर हाउस मार्च करेंगे. हाईकोर्ट जाएंगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष की मिली भगत से आम जनता त्रस्त हैं. मैं दोषी पुलिसकर्मियों को नहीं छोडूंगा. जाप गांव वालों के मांगों के साथ है . सरकार पहले बांध बनाए फिर खनन करें।
जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि बिहार सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैंपुलिस प्रशासन माफियाओं के इशारे पर सैकड़ों महिला, वृद्ध और नाबालिक लड़कियों को हाथ-पैर बांधकर पिटाई करती है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी सत्ता पक्ष और विपक्ष ने नेताओं के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है। हमारी पार्टी दोषी प्रशासनिक अधिकारियों व बालू माफियाओं पर जबतक करवाई नहीं किया जाता है
तबतक आंदोलन करेगी। बेलागंजप्रखंड कार्यालय घेराव कार्यक्रम में पूर्व विधायक भाई दिनेश ,राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ,पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव ,राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, राष्ट्रीय महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ,प्रदेश महासचिव संजय सिंह मुखिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र परिषद गौतम आनन्द, गोपाल प्रसाद यादव,शशांक कुमार मोनू, सुधीर कुमार वर्मा, भवानी सिंह, भोला यादव, प्रदेश सचिव अवनीश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष औरंगाबाद सुरेंद्र सिंह, भीम यादव, संदीप समदर्शी, निरंजन जी, प्रेम कुमार,विनय कुमार विनायक, उपेंद्र कुमार निराला जी, संजय यादव, चुन्नू यादव, हेमंत मुखिया, चौठी यादव, जीतन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।