Top News

महिला सशक्तिकरण की दिशा में फ्रांसीसी समाजसेविका मम्मी जी का एक और कदम



                 गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

 बोधगया प्रखण्ड के चेरकी कर्मा गांव में  महिला सशक्तिकरण तथा गरीब बच्चों के विकास के लिए बोधगया में रहकर कार्य कर रही फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ. जेने पेरे उर्फ मम्मी जी ने बुधवार को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है।


बुधवार को बोधगया प्रखंड के चेरकी बाजार स्थित कुरमावां पंचायत के कर्मा गांव में मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबुल ट्रस्ट के बैनर तले निःशुल्क सिलाई सेंटर खोला गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए फ्रांसीसी

समाजसेविका मम्मी जी ने कहा कि एक पुरुष के शिक्षित होने से सिर्फ एक परिवार आत्मनिर्भर बनता है, लेकिन एक शिक्षित महिला समाज को आत्मनिर्भर बना सकती है। यही कारण है कि संस्था द्वारा इस गांव में निःशुल्क सिलाई सेंटर खोला गया है। ताकि सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अपने स्वरोजगार की मदद से अपने पैरों पर खड़ी हो सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  समाजसेवी मुन्ना पासवान ने कहा कि मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबुल ट्रस्ट के द्वारा गरीब व असहाय बच्चों व महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य किया जाता रहा है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि गरीब महिलाओं व बच्चों के उत्थान में कदम से कदम मिलाकर संस्था का साथ दें। मौके पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य बबिता देवी, कुरमावां पंचायत की मुखिया लालपरी देवी, बोधगया प्रखंड प्रमुख माया देवी, चेरकी थानाध्यक्ष विभूति भूषण, सिलाई शिक्षिका वीणा कुमारी, संस्था की लेखापाल रानी कुमारी सिंह, साधु पासवान एवम जदयू नेता मनोज मेहता सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post