बनमनखी से डिम्पल सिंह की रिपोर्ट
पुर्णिया :- बनमनखी विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने वर्ष 2022 -2023 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट से बिहार के सभी क्षेत्रों में गुणात्मक विकास होगा, पढेगा बिहार- बढ़ेगा बिहार के तहत शिक्षा के क्षेत्र में 39191. 87 करोड़ का प्रावधान देने से शिक्षा जगत में आमूलचूल परिवर्तन होगा, वही उद्योग विभाग का बजट इस बार 27 . 90% बढ़ाया गया है
जिससे बिहार में उद्योग का जाल बिछेगा, स्वास्थ्य विभाग के लिए 16134 करोड़ का बजट का प्रावधान देने से बिहार में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग संस्थानों एवं ऑक्सीजन प्लांट तथा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र आदि के निर्माण से आम जनों को काफी राहत होगा, वही इस बजट से हर खेत को पानी तथा मुर्गी पालन, मछली पालन, गोवंश बृद्धि सहकारिता के विकास में अत्याधिक गति दी गई है,वहिं गांव में रहने वाले को सड़क, पानी, शिक्षा स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी
वही पिछड़ा, अति पिछड़ा, महिला, दिव्यांग जनों ,वृद्ध जनों के कल्याण हेतु बजट में अधिक प्रावधान देखकर बजट को काफी संतुलित बनाया है जिससे खास करके आम जनों को काफी लाभ होगा, उन्होंने इस संतुलित और सराहनीय बजट के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद से मिलकर उनके प्रति आभार प्रकट किया।