Top News

गया जंक्शन पर 10800 रुपए कि विदेशी शराब बरामद



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

 गया  जंक्शन पर निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश रेसुब/ पोस्ट/गया एवं जीआरपी थानाअध्यक्ष  गया संतोष कुमार साथ में अधिकारी उ. नि. सुबाष राम  तथा टास्क टीम रेसूब  पोस्ट गया एवं सीआईबी स्टाफ गया द्वारा शराब तस्करी के विरुद्ध आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से सघन छापेमारी/ चेकिंग के दौरान पीएफ नंबर 6 पर गाड़ी संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर  एक्सप्रेस के कोच संख्या DL-1 के गेट के पास  तीन बैग जिसमे दो अदद पिट्ठू बैग तथा


एक अदद लगेज बैग  में लावारिस हालत में विदेशी शराब क्रमशः (1) 12 अदद एमसी डॉवल्स नंबर वन लग्जरी प्रतेक 750ml ,जिस पर बैच न 200/L4, (2) 8 पीएम रेयर ब्लेंड ऑफ़ स्कॉच इंडियन व्हिस्की  07 अदद प्रत्येक 750ml  जिस पर बैच न 2501 छपा हुआ पाया गया (3)  05 अदद रॉयल स्टेज प्रीमियर   व्हिस्की प्रत्येक 750ml,

जिस पर बैच न 0055 छपा पाया गया ,निर्मित कुल 18 लीटर शराब बरामद की गई,कुल शराब की अनुमानित कीमत 10800 रुपए आंकी गई है । तथा मौके की कार्रवाई कर राजकीय रेल थाना गया ले जाया गया, जहां पर जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 108/22, धारा 30(A) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 अज्ञात के विरुद्ध  दर्ज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post