Top News

शिवालयों में नंदी को दूध पिलाने के लिए उमड़ रही है भीड़



पूर्णिया/ डिम्पल सिंह

बनमनखी:-प्रखंड क्षेत्र के पीपरा मंदिर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है.दरअसल लोग मंदिरों में दूध लेकर पहुंच रहे हैं,इसका कारण बताया जा रहा है कि शिव मंदिरों में स्थापित नंदी जी दूध पी रहे हैं. बनमनखी क्षेत्र में ये खबर पूरे तेजी से आग की तरह फैल गई,


जिसके तुरंत बाद से उस इलाके लोग मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है. फिलहाल शिव मंदिरों में स्थापित नंदी की मूर्ति के दूध पीने के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसको देखकर अन्य लोगों ने भी शिव मंदिरों में जाकर नंदी को दूध-पानी पिलाने की कोशिश की जा रही है.

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह सब साक्षात भोलेनाथ की कृपा से संभव है। हालांकि मंदिरों में बढती भीड़ एवं नंदी के द्वारा दूध पीने बात से स्थानीय प्रशासन अनिभिज्ञता जाहिर की.

Post a Comment

Previous Post Next Post