Top News

37 बोतल अवैध शराब बरामद तस्कर फरार



पूर्णिया/ ऋषि

भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर मे छापेमारी कर  37 बोतल अवैध शराब बरामद किया है। 


भवानीपुर थाना क्षेत्र के माधव नगर में छापेमारी के दौरान एक घर से अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद की गई है थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ज्योतिष कुमार उर्फ गोलू पिता अटल बिहारी यादव साकिन माधवनगर वार्ड 1 अपने घर मे अवैध शराब छुपाकर रखा है और इसकी बिक्री करता है।


सूचना संकलन के आधार पर माधवनगर स्थित उसके घर छापेमारी की गई जहाँ से इंपिरियल ब्लू 750ml की 3 बोतल एवं 375 एमएल की 4 बोतल, रॉयल स्टैग 375 एमएल की 18 पीस एवं 500 एमएल की बियर 12 बोतल बरामद की गई है। वहीं गृहस्वामी पुलिस को देखते ही फरार हो गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post