पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज़
बड़हरा कोठी। प्रखंड अंतर्गत नाथपुर पंचायत के उच्च विद्यालय विद्यापुरी खेल मैदान पर सात दिनों तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला लीग मैच दनेशपुर चंन्दा बनाम सिरसिया के बीच खेला गया, जिसमें दनेशपुर चंन्दा की टीम 12 रनों से विजयी घोषित किया गया।
मैच में दनेशपुर चंन्दा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 16 ओवर में 123 रन बनाया जबाब में उतरी सिरसिया की टीम के खिलाड़ी दनेशपुर चंन्दा के बॉलर के सामने कमजोर दिखे और निर्धारित 16 ओवर से पहले 14 ओवर तक में ही सभी खिलाड़ी आउट हो गए। इस प्रकार दनेशपुर चंन्दा की टीम को आज के मैच का विजेता घोषित किया गया। मैच के दौरान बिपिन कुमार एवं अजित कुमार ने एम्पायर की भूमिका का बखूबी निर्वहन किया।
सात दिन तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पंचायत के मुखिया पति सह बड़हरा कोठी प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल द्वारा फीता काटकर किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में विपिन कुमार,अजीत कुमार, सिटटू गुप्ता,सत्यम् पासवान सहित पंचायत के मुखियां श्रीमती पुष्पा देवी एवं ग्रामीणों से भरपुर सहयोग मिल रहा है।
Post a Comment