नालंदा से बंटी राज आर्यन्स की रिपोर्ट
बिहारशरीफ (नालंदा) बिहारशरीफ में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना जनता के वोटों से होना है। कई उम्मीदवार मैदान में उतरने को तैयार है। स्थानीय सलेमपुर रविदास टोला में जद (यू) के वरिष्ठ नेता सह मेयर पद के भावी उम्मीदवार मनोज कुमार तांती ने लोगों के बीच संपर्क अभियान चलाया
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर जनता इस बार महापौर के चुनाव में हमें सफल बनाती है तो सबसे पहले मैं लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए काम करूंगा। उन्होंने कहा कि हमें लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। ऐसे में हमारी जीत निश्चित है।उन्होंने आगे कहा कि उक्त क्षेत्र में एक भी विकास कार्य बेहतर ढंग से नहीं हुआ है।