पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया: नया नया निमोछिया युवक जब अपराध की दुनिया मे कदम रखता है तो अपने आसपास के लोगों को जानबूझकर हथियार दिखाता ताकि उसे लोग डॉन समझें। मगर यहीं खुराफात इसे जेल भी पहुँचा देता है। और उसके ही कुछ लोग पुलिस को सूचना भी दे देते है
बुधवार को मधुबनी टीओपी थाना पुलिस को दिवा गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई के दो व्यक्ति पूर्णिया कॉलेज चौक के पास अवैध हथियार के साथ देखा गया है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष मधुबनी टीओपी पु0अ0नि0 पवन कुमार चौधरी के नेतृत्व में पूर्णिया कॉलेज चौक के पास विधि व्यवस्था संधारण हेतु छापामारी किया गया
छापेमारी के क्रम में विक्कू कुमार मंडल पिता- गोपाल मंडल साकिन - पोखरिया नया टोला वार्ड नंबर-09 एवं आशिक कुमार पिता अरुण यादव साकिन लक्ष्मीपुर डमराहा वार्ड नंबर- 7 दोनों थाना के नगर जिला- पूर्णिया को तलाशी के क्रम में एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनो काफी कम उम्र के है, जो अपराध की दुनिया मे कदम रख चुके थे।