कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट
कुरसेला (कटिहार)। थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर बुधवार को समेली चौक के समीप एक साइकिल सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार समेली निवासी गणेश यादव 19 वर्ष साइकिल से अपने घर जा रहा था
इसी बीच समेली चौक के समीप गेडाबाडी की ओर से आ रही ट्रक ने साइकिल में ठोकर मार दिया। जिसमें साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को समेली स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कटिहार रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया।