Top News

2 बाइक की आमने सामने टक्कर में 2 की मौत



अररिया से सरफराज की रिपोर्ट

अररिया : सिकटी थाना क्षेत्र के फुटानी चौक के समीप दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। मृतक की पहचान खोरागाछ निवासी मो. मुस्तकीम के रूप में एवं दूसरी युवक की पहचान भुतहा निवासी अंबुज कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहम्मद मुस्तकीम तेज रफ्तार बाइक से आ रहा था वही भूतहा गांव निवासी अंबुज कुमार बरदाहा से वापस भूतहा जा रहा था। दोनों की बाइक फुटानी चौक के आगे कल्वर्ट के पास टिन की दुकान के निकट आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई


 घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को पहले सिकटी पीएससी ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए अररिया रेफर कर दिया गया। अररिया ले जाने के क्रम में मोहम्मद मुस्तकीम की मौत हो गई वहीं अंबुज कुमार ने भी अररिया पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया


घटना की खबर पाकर जिला चेयरमैन पप्पू अजीम अस्पताल पहँचे और मृतक के परिजनो का ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में सरकार के तरफ से जो पीड़ितों को राशि मिलती है, उसे दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा। इस दौरान सदर अस्पताल की ब्यवस्था से वे नाराज दिखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post