पूर्णिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णियां : युवा रेल विकास मंच जानकीनगर के बैनर तले रविवार को जानकीनगर स्टेशन परिसर पर एकदिवसीय धरना दिया गया। धरना पर बैठे लोगों का कहना था कि कभी 2008 वर्ष में कुशहा त्रासदी तो कभी 2016 में अमान परिवर्तन के नाम पर रेल के क्षेत्र में इस क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला ब्यवहार किया गया है। पहले जितनी ट्रैन समस्तीपुर रेल मंडल के पूर्णिया-सहरसा रेलखंड पर चलती थी उनमें से अधिकतर ट्रेनों को बंद कर दिया गया। रही कसर 2019 में आई कोरोना महामारी ने पूरी कर दी। उस वक़्त जो ट्रैन बंद हुई अब तक शुरू नही की गई
धरना के माध्यम से पूर्णिया हटिया कोसी एक्सप्रेस, जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस, सियालदह-सहरसा हाटे बाजारे एक्सप्रेस का ठहराव जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर करने, सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर छह जोड़ी सवारी गाड़ी का परिचालन, जानकीनगर स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की व्यवस्था करने की मांग की गई। मंच ने इस रेल खंड से जुड़े जिले के सांसद विधायको के प्रति रोष भी जाताया। मंच ने कहा कि यहाँ की समस्याओं से कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया माँग पत्र भी सौंपा गया मगर किसी ने कोई पहल नही की
मालूम हो कि इस धरने में बड़ी संख्या में दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके शामिल हुए, क्योंकि ट्रेनो के ठहराव न होने से कइयों का ब्यवसाय चौपट हो चुका है। धरना के बाद अपनी माँग को लेकर मंच ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक के नाम जानकीनगर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। वहीं मंच ने कहा कि अगर सहरसा- पूर्णिया रेलखंड में पुनः रेलसेवा बहाल और ठहराव नहीं किया गया तो पुनः आंदोलन किया जाएगा।
Post a Comment