Top News

उपमुख्यमंत्री ने महिला दिवस पर फैशन डिज़ाइनर ॠचा चौधरी को किया सम्मानित

 


पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: बिहार की बेटी फैशन डिज़ाइनर ॠचा चौधरी जिसके डिजाइनर ड्रेस ने हाल में न्यूयॉर्क फैशन वीक 2022 में फैशन जगत में धूम मचाई है, को आज पटना में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी से सूचना के पश्चात उनके द्वारा आने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर मिलने का आमंत्रण पश्चात आज मुलाकात हुई। इस अवसर पर "न्यूयॉर्क फैशन वीक 2022" में मधुबनी आर्ट और कच्छ के मिक्स डिजाइन ड्रेस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली ख्याति के बारे में जानकर अत्यंत खुश हुए और सप्रेम "सम्मान पत्र" जारी किया


इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि उप- मुख्यमंत्री जी से भविष्य में बिहार भागलपुर के सिल्क इंडस्ट्री, मधुबनी आर्ट और खादी को अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने तथा बिहार पूर्णिया के खादी मॉल के भविष्य पर चर्चा हुई। बिहार सरकार द्वारा इस उपलब्धि पर सम्मान प्राप्त कर ॠचा चौधरी समेत पूरे परिवार में खुशी का माहौल था उन्होंने बताया इस मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने इनके पति राहुल नंदन कुमार को धन्यवाद दिया और कहा महिलाओं के उत्थान और आगे बढ़ाने की बात तो सभी करते हैं मगर आप जैसे लोग ऐसा करके बिहार का नाम गर्व से ऊंचा करने का काम कर रहे हैं धन्यवाद के असली हकदार तो आप हैं


फैशन डिजाइनर ॠचा चौधरी जी ने इस उपलब्धि को पूर्णिया वासियों समेत पूरे बिहारवासी को समर्पित किया है।इस मौके पर कटिहार भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खि महतो, डॉ सुशील कुमार सुमन वरिष्ठ जदयू  नेता कटिहार, रुपेश नंदन कुमार, अध्यक्ष)जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ पूर्णिया, राहुल नंदन कुमार उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post