पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया: छात्र लोजपा रा. के जिलाध्यक्ष सुमित झा बाबा के नेतृत्व में सोमवार को विश्वविद्यालय में हो रहे सिनेट बैठक में सिनेट सदस्यों का घेराव किया। छात्र लोजपा नेता ने बताया कि विश्वविद्यालय में तानाशाही और भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसे कोई सुनने बाला नहीं है, सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है
जिलाध्यक्ष सुमित झा बाबा ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र कई समस्याओं से जूझ रहे है। इन्ही सब बातों को लेकर सभी सदस्यों का घेराव किया गया था बाद में पुर्णियां विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्र नेताओं से मिलकर उनसे बातचीत करने पर छात्र नेताओं ने उनका बात माना। जिसके बाद छात्रों ने उन्हें एक माँग पत्र भी सौंपा
छात्र नेता सुमित झा बाबा ने बताया कि अगर उनका मांग जल्द से जल्द पुरा नहीं किया जाता है तो वो बहुत जल्द विश्वविद्यालय का फिर से घेराव करने का काम करेंगे। इस मौके पर छात्र लोजपा के अमन पाठक छात्र नेता भुमिहार अंकित सहित सेंकडों छात्र मौजूद थे।
Post a Comment