Top News

रेलवे एनटीपीसी रिजल्ट में हुए गड़बड़ी के खिलाफ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला दहन



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

 हाल ही में रेल मंत्रालय ने आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का  रिजल्ट घोषित किया है . लेकिन रिजल्ट में कई तरह की अनियमितता बरती गई है. इससे नाराज अभ्यर्थियों ने बोर्ड पर सवाल उठाए है। छात्र स्वराज ने गया के टावर चौक पर रेल मंत्री और भारत के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया है


. विरोध प्रदर्शन में उपस्थित छात्र स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार दांगी ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी 1 में 10 गुना अधिक रिजल्ट देने का वादा किया था लेकिन रिजल्ट काफी कम दिया गया है साथ ही साथ एक ही छात्रों का कई पदों पर रिजल्ट घोषित किया गया है जिससे लाखों छात्र अपने रिजल्ट से वंचित हो गए है.

श्री दांगी ने बताया कि कल पटना रेलवे स्टेशन पर छात्र आपने जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे तब पुलिस द्वारा उन्हें बर्बरता पूर्वक पीटा गया जिसमें कई छात्र घायल हो गए हैं. छात्र स्वराज इसकी निंदा करती है . प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे जो अपने हाथों में अपनी मांग की तख्ती रखे थे. विरोध प्रदर्शन प्रकाश कुमार विकास कुमार रिंकू कुमार शैलेश कुमार सोनू कुशवाहा मनोहर कुमार अमित कुमार रंजीत कुमार एवं सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।*

Post a Comment

Previous Post Next Post