Top News

रुपौली प्रखंड मुख्यालय में शौचालय बना शोभा की वस्तु,अधिकारी को पता नही



रुपौली से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट

रुपौली प्रखंड मुख्यालय में बने सुलभ शौचालय सिर्फ शोभा कि वस्तु बनकर रह गई, आपको बताते चलें मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत तत्कालीन मंत्री बीमा भारती ने गन्ना उद्योग विकास के द्वारा अनुशंसित योजना के द्वारा रुपौली प्रखंड मुख्यालय में 5,55,200 रुपए से सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया था।


जब इस सुलभ शौचालय का तत्कालीन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बीमा भारती ने उद्घाटन किया था,तब लोगों में यह उम्मीद जगी थी अब प्रखंड मुख्यालय में शौच करने में कोई दिक्कत नहीं होगी,लेकिन वह उम्मीद सिर्फ उम्मीद बन कर रह गई।सब दिन इस सुलभ शौचालय में ताला लगा रहता है। जबकि रुपौली प्रखंड मुख्यालय में अठारह पंचायत पड़ता है। जबकि कुछ पंचायत कि दूरी प्रखंड मुख्यालय से 20,25 किलोमीटर पड़ती है,अब सवाल उठता है कि अगर किसी महिला या पुरुष को शौच के लिए शौचालय जाना पड़े तो कहा जाएंगे,

जबकि इस बार अठारह पंचायत में से चौदह पंचायत में महिला मुखिया चुनकर आई हुई है। समय समय पर सभी मुखिया का मीटिंग भी प्रखंड मुख्यालय में होती तो यह शौचालय नहीं रहने के कारण इन लोगों को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।अब सवाल उठता है इस तरह के लापरवाही का ज़िम्मेदार कौन है।

जब इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार से फोन लाइन पर बातचीत किए तो उन्होंने पहले तो बोले पता नहीं, फिर बोलें पता करते हैं क्या कारण से चालू नहीं है, वहीं जब प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह से जानने का प्रयास किए तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, एवं जब वाट्सऐप पर मेसेज किए तो उसका भी जवाब नहीं मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post