नालंदा से बंटी राज आर्यन्स की रिपोर्ट
बिहारशरीफ(नालंदा) रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा मिशन लिटरेसी के तहत 30-12-2021 को आयोजित ओपन टैलेंट कॉन्टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें प्रथम स्थान साइना सिन्हा, द्वितीय स्थान विकास कुमार एवं तृतीय स्थान अविनाश कुमार को मिला।इस प्रतियोगिता का आयोजन नालन्दा जिला के दो सेन्टर में किया गया था। पहला केंद्र नालंदा कॉलेज एवं दूसरी पटेल कॉलेज था। रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के प्रेसिडेंट रो.संतोष कुमार और सचिव रो.योगेश ने भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि ओपन टैलेंट कॉन्टेस्ट में लगभग 2500 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। जिसमें टॉप 100 बच्चों का चयन किया जाना है।
इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 11000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 7500 नगद पुरस्कार दिया जाएगा। 47 स्टूडेंट्स को साईकल एवं 50 स्टूडेंट्स को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बच्चों की प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए सेन्टर हेड चार्टर प्रेसिडेंट रो.अजय कुमार सिन्हा और रो.नीलाभ चंद्रायन एवं उनके टीम को भी बधाई दिया ।प्रतियोगिता के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो.पंकज कुमार हैं, जो खुद एडुकेशन टावर के नाम से कोचिंग संस्थान चलाते हैं, उनके ही देखरेख में इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ है।
एडुकेशन टावर के संचालक ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि 25 कमज़ोर बच्चे को स्कोलरशिप देते हुए साल भर के लिए मुफ्त शिक्षा दिया जाएगा।कोरोना गाइडलाइन हटते ही सार्वजनिक मंच से बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसकी सूचना फ़ोन एवं न्यूज़ पेपर के माध्यम से दी जायेगी। क्लब के लिटरेसी चेयरमैन व संत ज़ेवियर गर्ल्स स्कूल के डायरेक्टर रो.पंकज कुमार ने भी टॉप करने वाले सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित रो.सुनीता सिन्हा ने भी सभी विद्यार्थियों के सफलता पे बधाई दी।इस कार्यक्रम को सहयोग करने वाले स्पॉन्सर हैं-देवीलाल लाल क्लासेस, उम्मीद नगर टाउनशिप, रो.अरुण कुमार वर्मा, स्मार्ट ड्राई क्लीनर, ज्ञानदीप चंदन कुमार, आशुतोष सर एरिस्टोल बायोलॉजी, एजुकेशन टावर, F2R अकैडमी, मगध टाइल्स, डीडी होंडा, एसजे हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, जहान्वी आई केयर, नालंदा नेत्रालय, माउंट सिटी, ममता हॉस्पिटल, पुस्तक सदन, नूतन हाउसिंग फाइनेंस, शिवम पैथो सेंटर, नालंदा हेल्थ केयर एवं तुलसी एजुकेशन।
Post a Comment