Top News

कोरोना योद्धाओं का मोहल्ले वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

गया। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने को लेकर गया नगर निगम द्वारा लगातार सैनिटाइजेशन, फॉगिंग व केमिकल छिड़काव अभियान चल रहा है। मंगलवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 33, 34, 35, 36 एवं 37 में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। जहां मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव सहित निगम के कई वार्ड पार्षद, सफाई कर्मी एवं अधिकारियों ने अपने हाथों से घरों, दुकानों व गलियों को सैनिटाइज करने का कार्य किया।



इस दौरान विभिन्न मोहल्लों में कोरोना योद्धाओं का लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया। महिलाएं सड़कों एवं मकान की छतों पर से पुष्प वर्षा करती दिखी। कई लोगों ने अपने हाथों से पुष्प वर्षा की। यह दृश्य देखते ही बन रहा था। लगातार नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से शहरवासी भी खुश हैं। यही वजह है कि जगह-जगह पर कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा व फूल माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। सफाई कार्य में लगे लोगों को शहरवासी उत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं।

इसे लेकर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जब मनुष्य को जीवन मिला है तो इसे आम जनता की सेवा के लिए लगाना चाहिए। कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में भी नगर निगम के वार्ड पार्षद, सफाईकर्मी एवं अधिकारीगण पूरी तरह से मुस्तैद है। हमलोगों ने संकल्प लिया है कि हर हाल में कोरोना संक्रमण को खत्म करना है। कोरोना की पहली लहर में जब मृतक के शव को अंतिम संस्कार करने से परिजन भी परहेज कर रहे थे, उस समय नगर निगम के योद्धाओं ने अंतिम संस्कार करने का कार्य किया। सिर्फ पहली लहर ही नहीं दूसरी और तीसरी लहर में भी हम लोग व्यापक रूप से लगे हुए हैं। ताकि कोरोना का खात्मा किया जा सके। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर हमारा प्रयास होगा कि शहर में व्यापक साफ सफाई हो। लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर अच्छा मैसेज जाए। हर हाल में हमलोग शहर को कोरोना मुक्त कराएंगे। फरवरी-मार्च महीने में स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे होना है। इसके लिए भी हम लोगों ने अभी से कमर कस ली है। गया हमेशा सफाई के मामले में नंबर वन रहेगा, इसके लिए हम सभी लोग प्रयासरत है।मौके पर पार्षद ओम प्रकाश सिंह, उपेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post