Top News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समाहरणालय के सभाकक्ष में संगोष्ठी का आयोजन

 


गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

गया: 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर समाहरणालय के सभाकक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने किया। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिकारी गण शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं अन्य आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।


इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराज एसएम ने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस मौके पर हम सभी राजनीतिक दल के नेताओं के साथ यहां पर एकत्रित हुए हैं। हम सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते है।मतदाताओं को सिर्फ मतदाता बनकर नहीं रहना है बल्कि अपने मत का प्रयोग करते हुए समाज का एक जिम्मेदार नागरिक साबित करना है। साथ ही चुनाव के दौरान अन्य लोगों को भी मत के प्रयोग के लिए जागरूक करना है। वैसे मतदाता जिनका नाम सूची में दर्ज है, वे जरूर मतदान करें। जो युवा 18 वर्ष की उम्र पार कर गए हैं, वे हर हाल में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं और अपने अधिकारों का प्रयोग करें। निर्वाचन विभाग सिर्फ मतदान के दिन ही कार्य नहीं करता बल्कि पूरे वर्ष इसमें कार्य चलता रहता है।


जिन लोगों का नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में छूट गया है, वे संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सूची में अपना नाम दर्ज कराएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post