Top News

शादीशुदा महिला प्रेमी संग भागी पति ने दूसरी शादी अब प्रेमी ने भी छोड़ा

पूर्णिया धमदाहा से सोनू कुमार झा की रिपोर्ट

पूर्णियां : घरारी गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी रुपेश यादव प्रेम जाल में फसाकर शादीशुदा महिला को लेकर फरार हो गया 1 साल बाद जब वह पंजाब से लौटा तो अपने प्रेमिका को गांव में छोड़कर पुनः फरार हो गया प्रीत महिला ने बताया रुपेश यादव मुझे पूर्णिया जाने के दरमियान अगवा कर लियाl जहां मुझे अपनी पत्नी की तरह प्यार दिया और मुझसे विवाह करने का वचन दिया एवं पंजाब में ही मुझसे एक मंदिर में शादी रचा लिया इधर मेरे पति मेरे वियोग में दूसरा शादी रचा लिया जब मैं अपने प्रेमी पति के साथ गांव लौटी तो मेरे पति रुपेश यादव मुझे घर से दूर छोड़ कर भाग गया जब मैं अपने पति के घर जाने का निर्णय लिया तो रुपेश के परिजन मुझे स्वीकार करने से इंकार कर दिया


इस प्रकार 1 सप्ताह से गांव के ही सामाजिक लोग के यहां शरण लेकर रह रही हूं मुझे इस बात का भय रुपेश के परिजनों द्वारा दिया जाता है कि घर आने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी जिसके कारण महिला परेशान होकर शनिवार को ग्रामीण पंचायत बैठाया ग्रामीणों के कहने अनुसार रुपेश यादव उसे स्वीकार करना तो चाहा लेकिन उसके परिजनों का भाई सताने लगा इधर प्रीत महिला ने बताया मुझसे राजी खुशी विवाह के बाद इस प्रकार से दूरियां व्यवहार करने के कारण न्याय के लिए मैं न्याय का दरवाजा खट खट आऊंगी वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गांव के ही रूपेश यादव द्वारा प्रीत महिला को शादी का प्रलोभन देकर प्रेम जाल फसाकर बहिष्कृत करना अत्यंत निंदनीय है इसलिए महिला एक्ट के तहत न्याय दिलाने के लिए सभी ग्रामीण पीड़ित महिला के साथ खड़े उतरेंगे lइस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया मामला मेरे संज्ञान में नहीं है आवेदन मिलने के बाद न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post