Top News

जोरगामा टीम ने भागलपुर को पराजित कर विजेता बनी

मुरलीगंज संवाददाता

मधेपुरा : प्रखंड के जोरगामा पंचायत सरकार भवन के मैदान में जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें संस्करण का फाइनल मैच जोरगामा बनाम भागलपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जोरगामा की टीम 20 ओवर में 220 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी भागलपुर की टीम ने 20 ओवर खेलकर मात्र 161 रन बनाने में ही सफल हो पाई। जबकि जोरगामा ने 59रनों से मैच जीतकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। बता दें कि जेपीएल के 7वें संस्करण में पहली बार जोरगामा की टीम ने फाइनल मैच की ट्रॉफी अपने नाम किया। वहीं मैन आफ द मैच का पुरस्कार जोरगामा टीम के खिलाड़ी मुनमुन को दिया गया। जिन्होंने बेहतर गेंदबाजी करते हुए भागलपुर के दो महत्वपूर्ण विकेट झटके और अपने बल्लेबाजी से 31 रनों का योगदान किया


वहीं मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार जोरगामा के खिलाड़ी सुधीर को दिया गया। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन दिखाया। वहीं विजेता टीम को जोरगामा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ टुनटुन साह ने ट्रॉफी प्रदान किया वहीं उपविजेता टीम को प्रियवत पासवान और सुरेंद्र यादव ने कप प्रदान किया। जबकि पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बबलेबाजी करने के लिए गुरुशरण को उपमुखिया अमित कुमार पासवान ने कप प्रदान किया। मैच में स्कोरर आशुतोष कुमार व ललित कुमार, कमेंट्रेटर दीपक वर्मा, शोएब राही, अंपायर विकास व स्वतंत्र राय थे। मैच को सफल बनाने में जेपीएल के अध्यक्ष ललटू कुमार, कोषाध्यक्ष रंजन चौरसिया, सिद्धू कुमार, बिद्धु कुमार, प्रिंस कुमार आदि का सक्रिय योगदान रहा। मौके पर पंचायत के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post