पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में एक मामला ऐसा आया जिसमे एक युवक ने पलटा विवाह किया। यानी अपनी बहन की शादी जिससे कराया उसकी बहन से खुद भी शादी किया। बस यही शादी कलह का घर हो गया। यानी एक की बहन को कोई तकलीफ देता तो वह उसकी बहन को तकलीफ देता।मामला कटिहार जिले के बलरामपुर थाने की थी। इसमें एक साला की शिकायत थी उसकी बहन को उसका जीजा और उसके घर वाले काफी प्रताड़ित करते हैं वही उसकी बहन को मैं इज्जत के साथ रखता हूं इतना कहना था साले की पत्नी द्वारा कहा कि यह झूठ कहता है यह भी मेरे साथ मारपीट करता है
केंद्र द्वारा जब दोनों को समझाया गया तो बात बन गई। इस शर्त पर मेल मिलाप हुआ कि पहले जीजा मेरे यहां अभी और मेरी बहन को इज्जत के साथ ले जाए तभी मैं उसकी बहन को ससुराल जाकर इज्जत के साथ ले आऊंगा। दोनों पक्षों एवं दोनों पक्षों के माता पिता ने इस समझौता पत्र पर अपना अपना हस्ताक्षर बना दिया।मरंगा थाना बहादुरपुर बस्ती का एक मामला आया जिसमें वादी द्वारा यह शिकायत की गई कटिहार जिला के काली अस्थान रहने वाली उसकी बीवी से उसकी शादी 2 वर्ष पहले हुई थी वह जिस समय गर्भवती हुई थी उसी समय उसके माता-पिता आए और जबरदस्ती उसे लेकर चले गए प्रतिवादी आरोप का खंडन करती है और कहती है
कि उसे अपेंडिस नामक बीमारी हो गई थी पति ने छोड़ दिया मेरे मां-बाप ने इलाज किया इलाज में दो लाख रुपैया खर्चा हुआ एक पैसा भी पति के द्वारा नहीं दिया गया पत्नी द्वारा यह भी कहा गया कि गंभीर से गंभीर रूप का इलाज पूर्णिया में होता है किंतु पति अपनी जिद पर अड़े रहे कि वह अपने जिले में ही इलाज कराएंगे इसके पीछे उनकी मंशा ठीक नहीं थी वह ₹200000 या जो मैंने इलाज पर खर्च हुआ वह दे दे तभी मैं जाऊंगी अन्यथा नहीं जाऊंगी काफी समझाने का प्रयास केंद्र के सदस्यों द्वारा किया गया किंतु के लिए तैयार नहीं थे जिस कारण से दो दिल टूट गया मामला को सुलझाने में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र संयोजिका महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री जीनत रहमान रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल एवं नारायण कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई
Post a Comment