Top News

11 दिवसीय टूर्नामेंट का फीता काट कर किया गया उद्घाटन

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार:प्रखंड क्षेत्र के भरसिया ग्राम में भरसिया क्रिकेट क्लब के द्वारा 11 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को उद्घाटन हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि कंचन मंडल, मुखिया तल्लू मरांडी, समिति प्रतिनिधि मोहम्मद नसीम द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि खेल कोई भी हो सभी खेल आपसी भाईचारगी, सद्भावना व एकता को बल देता है


साथ ही खेल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफी लाभदायक है। तथा स्वस्थ्य मनोरंजन का एक सुंदर साधन भी है। उद्घाटनोपरांत बरारी प्रखंड के मरधिया टीम एवं धमदाहा के रंगपूरा टीम के बीच खेला गया। जिसमें सर्वप्रथम मरधिया के टीम बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। वहीं रंगपुरा के टीम 16 ओवर खेलकर आउट होकर होकर महज 155 रन ही बना पाए

इस प्रकार मरधिया के टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। आयोजन को सफलता का अम्ली जामा पहनाने में पैक्स अध्यक्ष तफ्सील अहमद, मोहम्मद फैजान, एहतेशाम, जाहिद, करीम समेत ग्रामीणों की भूमिका अहम रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post