Top News

फरार आरोपी को फलका पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार : फलका थाना कांड संख्या 298/21 के फरारी आरोपी संजय यादव को फलका पुलिस ने गेड़ाबाड़ी चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पिछले करीब 5 माह से फरार था। फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि 27 अगस्त 2021 को थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत टपुआ गांल में बांस काटने के बात को लेकर हुए विवाद में गांव के ही मुन्ना यादव को संजय यादव व अन्य द्वारा बेरहमी से मारपीट कर अचेत कर दिया गया था


पड़ोसी मकुनी यादव व परिजनों के सहयोग से max7 पूर्णिया में भर्ती कराया गया था। जख्मी की पत्नी रानी तनुजा के फर्द बयान पर फलका थाना में कांड दर्ज हुआ था। जिसमें संजय यादव व उनकी पत्नी को नामजद आरोपी बनाया गया था। तब से आरोपी फरार चल रहा था

इस बीच फलका पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संजय यादव गेड़ाबाड़ी चौक पर घूम रहा है। तब  फलका पुलिस गेड़ाबाड़ी चौक पर जाकर आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर जरुरी कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। वहीं  परिजन मुन्ना यादव अभी भी जेरे इलाज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post