Top News

घर में सो रहे 48 वर्षीय व्यक्ति को अपराधी ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा : मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गाँव के वार्ड 8 में शुक्रवार की रात करीब 12 बजे 48 वर्षीय व्यक्ति को सूप्ता अवस्था में अज्ञात अपराधियो ने गोली मार दिया। मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के क्रम मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है। इधर घटना के बाद गाँव में दहशत व्याप्त है। पुलिस रात से हीं छापेमारी तेज कर दिया है। आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। बताया गया कि रघुनाथपुर गाँव के वार्ड आठ निवासी हरि किशोर यादव 48 वर्ष अपने घर के बरामदे पर सोए थे


आधी रात को अपराधियो ने गोली मार दिया। गोली की आवाज सुन जब तक कोई कुछ समझ पाते तब तक घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया था। लहुलुहान अवस्था में हरि किशोर को परिजनो के द्वारा तत्काल सीएचसी पहुंचाया। जहाँ ड्युटी पर तैनात डाॅ लालबहादुर ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। बताया गया मेडिकल कॉलेज में अपरेशन के बाद गोली निकाली गई। इसी क्रम में घायल की मौत हो गई। इधर घटना के बाद पुलिस छापेमारी तेज कर दिया है। मृतक के बड़े पुत्र मानस कुमार ने बताया कि रंजिश के कारण मेरे पिता जी की हत्या कर दी गई

हालांकि कारण स्पष्ट नही हो पाया है। बहरहाल पुलिस परिजन से पूछताछ कर अन्य बिन्दूओ पर छानबीन शुरू कर दिया है। वही हरि किशोर की शव गाँव पहुंचने के बाद माहौल गमगीन हो गया था।इस बावत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुआ है। घटना को लेकर छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post