फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार:कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए लोगों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के उद्देश्य से फलका थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं मास्क चेकिंग अभियान में तकरीबन 21 लोगों से मास्क नहीं पहनने को लेकर जुर्माना राशि वसूली गई। वहीं आम लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन आवश्यक रुप से करे इसको लेकर भी जागरूकता फैलाई
तथा थोड़ी सी भी लापरवाही मुसीबत पैदा कर सकती है इसकी भी जानकारी आम आवाम को दी गई। प्रभारी राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान के क्रम में सार्वजनिक जगहों पर 11 व्यक्तियों से ,दुकानों व प्रतिष्ठानों से 7 लोगों एवं वाहन जांच के दौरान 5 व यात्रा कर रहे एक यात्री से निर्धारित दर से जुर्माना राशि वसूली गई। वहीं मास्क चेकिंग अभियान से लोगों में हड़कंप है।
Post a Comment