Top News

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ शिक्षक नियोजन।

 


मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा : शहर के काशीपुर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को दो पंचायतों का शिक्षक नियोजन चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। छठा चरण के शिक्षक नियोजन में प्रखंड के रजनी और नाढ़ी पंचायत का काउंसिलिंग कराया गया। नियोजन केंद्र के बाहर अभ्यर्थियो की भीड़ उमड़ी रही


बताया गया कि रजनी में 9 और नाढी में 13 रिक्तियो पर काउंसलिंग हुआ। रजनी में चार और नाढ़ी पंचायत में तीन अभ्यर्थियो का नियोजन हुआ। दिव्यांगजन सहायक निदेशक यस्शवी कुमारी, बीडीओ अनिल कुमार के देखरेख में शिक्षक अभ्यर्थियो का नियोजन किया गया। दोनो पंचायतो के काउंटर पर पंचायत सचिव और मुखिया मौजूद रहे

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, एसआई उमेश पासवान, एलएस प्रियंका कुमारी, किरण कुमारी के द्वारा जांचोपरांत अभ्यर्थियो को प्रवेश दिया जा रहा था। नियोजन के अंत में पहुंचे डीपीओ स्थापना सुनिल गुप्ता निरीक्षण किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post